राम भक्तों के सहयोग से अयोध्या राम मन्दिर निर्माण का भव्य निर्माण होगा-सुनील दत्ता

जालंधर 24 दिसंबर(संवादाता): पिछले सात सौ सालो से राम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर बनाने के लिए बलिदान देने वाले लाखों धर्म प्रेमियों की इच्छापूर्ण होने के बाद अयोध्या मे भव्य राम मन्दिर निर्माण करने को लेकर पूरे देश मे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ता 14 जनवरी से भारत के जन-जन से संपर्क कर समर्पण राशी मन्दिर निर्माण कार्य मे एकत्रित करने की मुहिम पूरे हिंदुस्तान एवं जालंधर मे शुरू की जाएगी।इसकी जानकारी इस मुहिम के जालंधर के संयोजक सुनील दत्ता ने देते हुए बताया इस मुहिम के अंतर्गत शहर के हर नागरिक से संपर्क राम भक्त करेंगे जिसके लिए कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेवारिया लगा दी गयी है।सुनील दत्ता ने बताया राम भक्तों के सहयोग से अयोध्या मे 70 एकड़ भूमि के 14 हज़ार वर्गफ़ीट पर राम मन्दिर निर्माण का भव्य निर्माण होगा जिसमे सभी धार्मिक समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं हर प्रकार का सहयोग एकत्रित करेंगे।क्युकी मंदिर निर्माण को लेकर देश के संत समाज हर बच्चे,नौजवान,महिला, बजुर्ग,व्यापारी एवं हर धर्म के लोगो मे भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।इसी भक्ति भाव के चलते मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम के जनमस्थान पर नवनिर्मान होने वाला मन्दिर इतिहासिक  एवं आकर्षण का केंद्र बनेगा।इस मौके पर सह-संजोयक रामपाल शर्मा व जसविंदर सिंह लाली उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form