an expose: jalandhar police के कुछ बड़े अधिकारी या फिर कुछ AAP के बड़े नेता तो नहीं बचा रहे बिगड़ैल sho नवदीप सिंह को???.. क्या अब आम लोगो और पत्रकारों के लिए is punjab dangerous??..

जालंधर(01/09/2023): दोस्तों आप सभी खास कर जो लोग पंजाब में कहीं भी रहते होंगे इतना पता चल ही गया होगा की जालंधर के एक SHO की प्रताड़ना झेलने के बाद जालंधर के दो भाइयों ने बेयास नदी में कूद कर अपनी जीवन लीला खत्म करने की कोशिस की, दोनों भाइयो का आजतक कुछ पता नहीं चल सका है, दोनों भाइयों के मित्र और मौजूदा वकील सरबजीत सिंह के मुताबिक बहुत खोजने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है
दोनों मेसे बड़े भाई मानवजीत सिंह अपने किसी दोस्त के एक घरेलु मामले के सिलसिले में थाना नंबर:1 गए जहाँ उन्होंने देखा की पुलिस सामने वाली पार्टी का पक्ष ले रही है जिसपे मानवजीत ढिल्लों ने SHO नवदीप सिंह से कानून के मुताबिक करवाई करने की बात कही जिससे SHO नवदीप चिढ गया और उसने मानवजीत के खिलाफ CRPC 107/151 की करवाई करते हुए उन्हें हवालात में बंद करने से पहले उनके साथ मार पीट की जो ऐसी जगह पे की गई जहाँ ठाणे के CCTV कैमरे नहीं पहुंचते, इसके बाद अगले दिन मानवजीत को जमानत तक लेनी पड़ी थी, जब मानवजीत सिंह हवालात में बंद थे तब उनके छोटे भाई जश्न उन्हें ठाणे मिलने गए तो वहाँ मौजूद पुलिस के लोगो ने उनके साथ भी काफी बुरा वर्ताव किया जिससे वो काफी डिप्रेस्ड हो गए और बेयास नदी में कूद गए जिन्हे बचाने के लिए मानवजीत भी नदी में कूद गए, इस घटना के बाद दोनों भाइयों का कुछ अता पता नहीं चल सका है, ये है सब उस शिकायत में लिखा है जो दोनों पीड़ितों के एक रिस्तेदार जिनका नाम मानव उप्पल है जो घटना के गवाह भी हैं जो DIG स्वपन शर्मा को दी है, एहि हमारी इस कवरेज का लीड पैराग्राफ भी है

अब आप लोग सोच रहे होंगे की हमने ये आर्टिकल इतने दिन बाद अगर लिखा है तो इसकी कोई ख़ास वजह भी होगी, जी हाँ आप सही सोच रहे है, ऐसा इस लिए की हमने इतना समय मामले को लेकर जानकारी इकठा करने में लगाया है, दोस्तों ये SHO इसी तरह से दो पक्षों में चल रहे मामले को दबाने और अपने मन पसंद पक्ष को मदद करने के लिए पहले भी करता आया है, ऐसे ही www.thenetpost.in इन के एडिटर श्री अमित भरद्वाज के साथ भी ये SHO साजिश के तहत एक कलंदरा दर्ज कर चुका है, श्री अमित के मुताबिक वो लम्बे समय से जालंधर के रेलवे स्टेशन के सामने पड़ते एक गैरकानूनी गेस्ट हाउस के खिलाफ जिसमे साल 2018 के मोगा कुरीओर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी रुका था गेस्ट हाउस चलाने वाले और गेस्ट हाउस के खिलाफ कुछ कवरेज चला रहे थे, इस गेस्ट हाउस का मालिक वकालत की डिग्री और लाइसेंस से लैस है और SHO नवदीप सिंह, इसके रीडर बरिंदर पॉल और मौजूदा ACP सेंट्रल निर्मल सिंह का करीबी बताया जाता है के कहने पे पहले श्री अमित को 23/03/2023 को ठाणे बुला के प्रताड़ित किया गया फिर अगले दिन 24/03/2023 को गेस्ट हाउस वाले से एक झूठी शिकायत लेके 14/04/2023 को CRPC 107/150 का कलंदरा दर्ज कर दिया जिसका पता श्री अमित को 24/04/2023 को तब चला जब थाना रमा मंडी से एक थानेदार उनको नोटिस थमाने आया, श्री अमित कहते है की उनको 24/03/2023 वाली झूठी शिकायत का पता तब चला जब 6/04/2023 की रात को वरिंदर पॉल ने उन्हें watsapp पर परवाना भेजा, श्री अमित कहते हैं उन्हें इस बात का शक हो गया था की उन्हें ठाणे बुला के किसी बड़े मामले में फसा दिया जायेगा इस लिए वो 07/04/2023 को ठाणे गए ही नहीं और उनकी जान बच गई, श्री अमित के मुताबिक यह कलंदरा मानयोग पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट में स्टे हो गया है जिसकी अगली तरीख 19/04/2023 की है इस लिए अदालत में मामला होने की वजह से इस समय इस कलंदरे को लेकर और कुछ कहना ठीक नहीं होगा

इस SHO का यह भी कोई पहला कारनामा नहीं है इसने कोरोना काल में फगवाड़ा की मार्किट में एक सब्ज़ी वाले की रेडी को लात मारके ध्वस्त कर दिया था मामले की वीडियो बीबीसी न्यूज़ तक पर चली थी तब भी इस बिगड़ैल के खिलाफ कोई ख़ास करवाई नहीं हुई थी, अगर समय रहते पंजाब के DGP इसके खिलाफ कोई सख्त कदम उठा लेते तो आज श्री अमित झूठे मामले में न फसे होते, श्री मानवजीत और उनके मासूम भाई अपने परिवार के पास होते

इस SHO ने एक मामले के सम्बन्ध में जांच करने के लिए एक दिन एक अन्य स्थानीय पत्रका शर्मा और उनकी मासूम पत्नी को ठाणे बुलाया और देर रात तक मासूम दंपत्ति को ठाणे में बैठा के परेशान किया, SHO के रीडर वरिंदरपाल ने श्री शर्मा के खिलाफ भी CRPC 107/151 का मामला दर्ज करने की साजिश रच ली थी पर समय रहते जालंधर से “आल रिपोर्टर्स असोसिएशन” के प्रधान अमरजीत सिंह अपने कुछ साथियो के साथ ठाणे पहुंच गए और पत्रकार शर्मा और उनकी मासूम पत्नी को झूठे मामले में फसने से बचा लिया ऐसा शर्मा ने अपनी शिकायत जो SHO नवदीप सिंह के खिलाफ दी है में लिखा है, श्री शर्मा के मुताबिक उस रात ठाणे में कोई महिला पुलिस कर्मी नहीं थी और देर रात तक उनकी पत्नी को ठाणे में बैठा के रखा गया था, इन सब मामलों के बारे में ADGP फारूकी जी, ADGP अर्पित शुक्ल, DIG इंदरबीर, जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को लिखित में बताया गया था पर अफ़सोस आज तक न तो SHO नवदीप के खिलाफ कोई करवाई हुई है नहीं ACP सेंट्रल निर्मल सिंह के खिलाफ जो SHO नवदीप सिंह की असली ढाल है, इसके कुछ ही दिन बाद SHO नवदीप सिंह ने श्री शर्मा की पत्नी के खिलाफ भी एक मामला दर्ज कर दिया है श्री अमरजीत के मुताबिक तो DCP जगमोहन SHO नवदीप सिंह की खुलके हिमायत करते है और इसके खिलाफ एक शब्द तक नहीं सुनते

आज देर से ही सही सीनियर अकाली नेता सरदार विक्रमजीत सिंह मजीठिया मानवजीत सिंह के परिवार के साथ खड़े हुए हैं, यकीन मानिये हमने आज पंजाब की जनता के मन में श्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया के लिए जो सम्मान देखा है वो अपने पिछले लम्बे करियर में कभी नहीं देखा था आज पंजाब के लोग मजीठिया को हीरो की तरह देख रहे है, कुछ लोगो ने तो हमें भी नाम न छपने की शर्त पर कहा की कोई बात नहीं विक्रमजीत सिंह मजीठिया इस बिगड़ैल पुलिस को ठीक कर देंगे जनता को फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है

दोस्तों हम पंजाब और पूरे देश की जनता से वादा करते है की www.thenetpost.in SHO नवदीप सिंह को सजा दिलवाये बिना रुकेगा नहीं, और अंत में पंजाब की जनता से एक सवाल करना चाहते है की आप लोग पंजाब में राजनीतिक बदलाव चाहते थे क्या एहि बदलाव चाहते थे की पंजाब में आम जनता और पत्रकार अपराधियों से ज्यादा पुलिस के हमलों का शिकार होते रहे, इस सवाल पे विचार करियेगा जरूर

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form