शिवसेना शिंदे ग्रुप ने पंजाब में लोकसभा के लिए उतारे 9 उम्मीदवार, पंजाब की जनता की समस्याओं को लेकर लोगों के बीच जाकर मांगेंगे वोट: हरीश सिंगला

जालंधर(13/04/2024): शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब प्रधान हरिश सिंगला की अगुवाई में आज जालंधर के एक होटल में पंजाब कोर कमेटी और पंजाब के अधिकारियों की बैठक की गई जिसमें पंजाब के जनता की समस्याओं को लोकसभा में उठाने के लिए पटियाला से एडवोकेट देवइंद्र राजपूत, फतेहगढ़ साहब से हरगोविंद सिंह, आनंदपुर साहब से रामनाथ, लुधियाना से कुलदीप शर्मा अमृतसर से राजेंद्र शर्मा, गुरदासपुर से अमित अग्रवाल, फरीदकोट से मंगतराम मंगा, बठिंडा से अंकुश जिंदल, फिरोजपुर से उमेश कुमार सहित 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की हरिश सिंगला ने कहा कि हम पंजाब की जनता की आवाज लोकसभा तक पहुंचाएंगे पंजाब में हो रहे धर्म परिवर्तन के खिलाफ भी शिवसेना आवाज उठाएगी, 1984 में हुए सिख कत्ले आम के दोषियों को सजा दिलाने के लिए भी शिवसेना आवाज उठाएगी, पंजाब के आतंकवाद पीड़ितों को नानावती आयोग द्वारा घोषित 781 करोड़ का मुआवजा दिलाने के लिए भी शिवसेना लोकसभा में आवाज उठाना चाहती है आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार द्वारा महिलाओं से जो ₹1000 महीना देने का वादा किया गया था, ऐसे जो भी वादे पंजाब की जनता से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया उन्हें पूरा करवाने के लिए ही शिव सेना ने 13 की 13 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खडा करने का ऐलान कर दिया है और पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ा जाएगा और हिंदूतत्व के झंडे पर लड़ा जाएगा इस चुनाव में महाराष्ट्र से शिवसेना के बड़े नेता प्रचार करने के लिए भी आएंगे, इस मौके कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा, कार्यकारी पंजाब प्रधान रोहित जोशी कार्यकारी पंजाब प्रधान सुखदेव संधू ,पंजाब युवा सेना पंजाब प्रधान रमन बडेरा, पंजाब जनरल सेक्रेटरी कुलदीप शर्मा, भरतदीप ठाकुर, दीपक नाचल, सुनील कुमार शीला, सुशील गोयल, अंकुर जिंदल, मुकेश कश्यप, मुकेश कुमार, बठिंडा से वीरेंद्र गांधी, चौधरी मिंकु फ़िरोज़पुर हाजिर रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form