जालंधर (18/09/2025): दोस्तों जैसा की आप सबको पता होगा की बीते 13/09/2025 को जालंधर से सांसद और पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके श्री मोहिंदर सिंह के पी के इकलौते पुत्र श्री रिची के पी की जालंधर के ही मॉडल टाउन में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी श्री रिची का अंतिम संस्कार 16/09/2025 को जालंधर के मॉडल टाउन शमशान घाट में कर दिया गया, श्री रिची की अंतिम अरदास के लिए 21/09/2025(sunday) का दिन और समय दोपहर के 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक, जालंधर के मॉडल टाउन गुरुद्वारा सिंह सभा में रखा गया है, सभी मित्र, पहचान वाले और रिस्तेदार सूचना नोट कर लें