Lala jagat narain dav model school, jalandhar का एक तरफ खेल के छेत्र में चौकाने वाली उपलब्धिया, वही स्कूल से पढ़ कर निकले छात्र/छात्राओं ने ऐसे करियर कि बुलंदियों को छुआ की जानके आप भी तरीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे....

जालंधर, 23/12/2022: लाला जगत नारायण DAV  मॉडल स्कूल, कबीर नगर जालंधर के विद्यार्थियों ने कोटकपुरा में आयोजित हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए, स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय खेलों के लिए अपना स्थान पक्का किया स्कूल के विद्यार्थियों रवि और युवराजदीप ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता तो स्कूल के अन्य विद्यार्थियों पारस, दक्ष, प्रतीक, माणिक, हर्ष और वंश ने सिल्वर  मैडल अपने अपने नाम किया, इसके इलावा तनिश, सचिन, अभिनन्दन, राम सिंह, आर्यन, इनेशपाल, निखिल,  अमृतपाल, और राजिंदर ने ब्रोंज मैडल जीतने में सफलता हासिल की, इसके साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों ने सैकंड रनर ट्रॉफी और पंजाब की बेस्ट टीम होने का मान भी हासिल किया



लाला जगत नारायण DAV  मॉडल स्कूल जालंधर को किक बॉक्सिंग डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट जालंधर में सेकंड पोजीशन ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल हुई, स्कूल के छात्र निखिल ने अंडर-14 मुकाबले में गोल्ड मैडल जीता, युवराजदीप ने अंडर-17 के मुकाबले में गोल्ड मैडल अपने नाम किया, आर्यन नाम के छात्र ने अंडर-17 के मुकाबले में गोल्ड मैडल जीता, स्कूल के छात्र पर्व ने अंडर-17 के मुकाबले में सिल्वर मैडल जीता, स्कूल के छात्र रविदीप ने अंडर-17 मुकाबले में सिल्वर मैडल जीता, स्कूल के छात्र प्रतीक ने अंडर-17 के मुकाबले में स्कूल के लिए सिल्वर मैडल जीता, अंडर-17 के ही मुकाबले में स्कूल के छात्रों जैसन, तनिश, पारस, लविश ने भी अपने अपने नाम स्कूल के लिए ब्रोंज मैडल हासिल किया



लाला जगत नारायण dav मॉडल स्कूल, कबीर नगर, जालंधर की टीम ने DAV नेशनल स्पोर्ट्स ताइक्वांडो क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट जो की लुधियाना के पखोवाल में सम्पन हुआ में रनर अप ट्रॉफी जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया, प्रतियोगिता के दौरान अंडर-19 मुकाबलों में स्कूल के विद्यार्थी पारस को गोल्ड मैडल जीतने में सफलता हासिल हुई, स्कूल के अन्य विद्यार्थियों सचिन, अयान, लविश, दीपक और आर्यन ने अपने अपने नाम सिल्वर मैडल करते हुए स्कूल का मान बढ़ाया, स्कूल के अन्य विद्यार्थी जैसन को अंडर-19 मुकाबले में ब्रोंज मैडल हासिल हुआ, स्कूल के विद्यार्थी रविदीप को अंडर-17 के मुकाबलों में सिल्वर मैडल मिला स्कूल की टीम ने DAV नेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट की ओवरआल ट्रॉफी अपने नाम करके सबको चौकाने का काम किया है

अब नजर डालते हैं इस स्कूल से पढ़ कर निकले छात्र?छात्रावों दवारा अपने जीवन में हासिल की गई उपलब्धियों पर: भास्कर शांडिल्य स्कूल से पास हो कर निकले साल 2008 में आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई की और चार्टर्ड एकाउंटेंसी में अपने करियर बनाया, अरुण कुंद्रा साल 2009 में स्कूल से पास होकर निकले आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई की और चार्टर्ड एकाउंटेंसी में करियर बनाया, निखिल कोचर साल 2011 में स्कूल से पास हुए बीटेक किया फिर यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टर्न ओंटारियो से एम् एस की पढाई की फिर कनाडा जाकर सिविल इंजीनियर बने, हिमानी धवन साल 2010 में स्कूल से पास हुई फिर बीकॉम किया फिर सी एस की पढाई की मिनिस्टरी ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स में कंपनी सेक्रेटरी बनीं, रुपाली साल 2008 में स्कूल से पास होकर गई पहले एमकॉम किया फिर UGC क्लियर किया फिर पीएचडी की फिर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी, पियूष खन्ना साल 2006 में स्कूल से पास हो कर गए पहले बीटेक किया फिर MBA किया आगे चलकर अमेरिका जाकर एक MNC में नौकरी हासिल की, सिया नंदा साल 2004 में स्कूल से पास होकर गई डेविएट से बीटेक किया फिर MBA किया और फिर अमेरिका गई और वहाँ एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब हासिल की, अनीत महाजन साल 2005 में स्कूल से पढ़ कर गए पहले सिविल इंजीनियरिंग पास की फिर एमटेक इन एनवायरनमेंट पास किया फिर एक्मे क्लीन टेक सोलूशन्स में डिप्टी मैनेजर के पद कर नौकरी शुरू की, हरमीत सिंह साल 2012 में स्कूल से पास हुए फिर बीटेक किया और फिर पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी शुरू की, प्रणव हांडा साल 2010 में स्कूल से पढ़ कर निकले फिर पहले बीकॉम किया और फिर लॉ किया और बाद में पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट में वकील के तौर पे प्रैक्टिस शुरू की, रूपम साल 2008 से स्कूल से पढ़ कर पास हुई पहले एमकॉम किया फिर बीएड किया DAV बटाला स्कूल में एकाउंटेंसी की टीचर बनी, अखिलेश शर्मा स्कूल से साल 2014 में पास हुए और फिर थापर यूनिवर्सिटी से बीटेक किया और आगे चलकर कापगम्मी में प्लेस्ड हुए, अश्वनी कुमार साल 2007 में स्कूल से पास हुए बीटेक किया और कोआपरेटिव बैंक में डेवलपमेंट अफसर की नौकरी हासिल की, आशिमा सेठी साल 2008 में इस स्कूल से पास हुई MCA किया फिर गुरुग्राम जाकर एक्सेंचर में एप्लीकेशन डेवलपमेंट एनालिस्ट का पद हासिल लिया, भुवन हांडा ने साल 2008 में स्कूल से अपनी पढाई पूरी की और एमकॉम किया और जालंधर के प्रतिष्ठित DAV कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बने, शेल्ली कश्यप ने साल 2013 में स्कूल से अपनी पढाई पूरी की फिर बीटेक किया और जुनिपर नेटवर्क्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पद हासिल किया, स्मृति महाजन ने साल 2015 में स्कूल से अपनी पढाई पूरी की और आगे बीटेक आई पी की पढाई NIT से पूरी की और अशोक लेलैंड में नौकरी हासिल की, नेहा शर्मा ने साल 2008 में स्कूल से पढाई पूरी की कंपनी सेक्रेटरी बनी, हरपाल सिंह मणि ने साल 2005 में स्कूल से अपनी पढाई पूरी की फिर बीकॉम किया और एक कामयाब बिज़नेस किया, ऋषि देव ने साल 2011 में स्कूल से अपनी पढाई पूरी की फिर बीकॉम किया आगे चलकर एक मशहूर टीवी एक्टर बने,  अंकुश धवन साल 2011 में स्कूल से अपने पढाई पूरी करके निकले फिर बीकॉम किया फिर पंजाबी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम संभाला, निखिल अरोरा साल 2014 में स्कूल से पास हुए फिर बैचलर्स ऑफ़ बिज़नेस की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया गए वहाँ लार्ड ऑफ़ फ्राइज अकाउंटेंट का पद हासिल किया, सार्थक भल्ला साल 2010 में स्कूल से पास हुए बीटेक किया और नॉएडा गए वहाँ एचसीएल टेक्नोलॉजीज में लीड इंजीनियर बने, आकांक्षा भाटिया साल 2014 में स्कूल से पास हुई और बीटेक किया फिर अरिसेन्ट टेक्नोलॉजीज का हिस्सा बनी, राघव महाजन साल 2012 में स्कूल से पास हुए फिर बीकॉम होनोर्स पास किया फिर PGDM (फाइनेंस) पास किया इसके बाद IDFC फर्स्ट बैंक में एसोसिएट क्रेडिट मैनेजर की नौकरी की, अमित धवल साल 2007 में स्कूल से पास हुए फिर बीटेक किया और फिर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ब्रांच मैनेजर की पोजीशन हासिल की, प्रिया शर्मा साल 2011 में स्कूल से पास हुई बीएससी की पढाई की फिर जालंधर में माय फम रेडियो चैनल में सीनियर एग्जीक्यूटिव की नौकरी ज्वाइन की, अलका पॉल ने साल 2011 में स्कूल पास किया एमकॉम किया चंडीगढ़ गई वहाँ फाइनेंस डिपार्टमेंट में सेक्शन अफसर लगी, नीरज भगत साल 2011 में स्कूल से पास हुए polytechnique  कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बने साथ पीएचडी कर रहे है, सावन सेठी ने साल 2013 में स्कूल से अपनी पढाई पूरी की फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने, शिपम मिश्रा ने इस स्कूल से साल 2013 में अपनी पढाई पूरी की कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया फिर पॉलीवूड में एडिटर VF और आर्टिस्ट डायरेक्टर का काम संभाला, योगेश मिश्रा ने इसी स्कूल से अपनी पढाई 2012 में पूरी की पहले बीकॉम किया फिर जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया फिर मास कॉम में वीडियो प्रोडक्शन का डिप्लोमा किया फिर एक डिप्लोमा नेटवर्किंग एंड तकनीशियन भी किया पोटेंटटे म्यूजिक में म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर का जॉब हासिल किया, साहिल सूद ने इसी स्कूल से अपनी पढाई 2013 में पूरी की चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पढाई की फिर इसी में अपना करियर बनाया, शिफाली कटोच ने अपनी स्कूलिंग इसी स्कूल से साल 2009 में पूरी की फिर एमटेक किया LPU में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाई, शिवानी स्याल ने साल 2013 में एहि से अपनी स्कूलिंग पूरी की, फिर बीटेक किया erricsson इंडिया ग्लोबल सर्विस प्राइवेट इंडिया को ज्वाइन किया, गौतम वधवा इसी स्कूल के छात्र रहे है जो लॉ की पढ़ाई करने के बाद पंजाब हरयाणा हाई में वकील बने, निधि भगत ने साल 2010 में स्कूल पास किया और बाद में भारत डेंटल केयर में डेंटिस्ट बनी, योगेश कुमार ने इसी स्कूल से पढाई की और पंजाब नेशनल बैंक में स्केल वन रैंक के अफसर लगे, करण बंसल ने इसी स्कूल से पढाई की और बाद में बर्तोलोनी बेर्लिङ्गिएर्स फोर्टीनो LLP में इन्टेक कोऑर्डिनेटर बने, नेहा नारंग ने साल 2011 में इसी स्कूल से अपनी पढाई पूरी की और चंडीगढ़ में इनफ़ोसिस में नौकरी पाई, पंकज ठाकुर ने इसी स्कूल से अपनी पढाई की फिर न्यूज़ नेटवर्क की पढाई पूरी की फिर पटनी ग्लोबल सलूशन में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम किया, कमल अरोरा ने अपनी पढाई इसी स्कूल से 2009 में पूरी की सेअर्स कनाडा में सेल्स एसोसिएट्स बने, विक्रांत मल्होत्रा ने अपनी पढाई इसी स्कूल से 2006 में पूरी की और फिर बीटेक किया फिर डेनमार्क चले गए वहाँ सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी NNIT में हासिल की, सुकन्या पंडित ने अपनी स्कूल की पढाई इसी स्कूल से साल 2014 में पूरी की फिर मीठीबाई कॉलेज ऑफ़ साइंस, कॉमर्स एंड आर्ट्स से साइंस की पढाई की फिर पुणे जाके इनफ़ोसिस में नौकरी की, भूमिका बंसल ने स्कूल की पढाई एहि से साल 2013 में पूरी की फिर बीकॉम किया फैन्ड में ग्रोथ एसोसिएट की पोजीशन हासिल की, काजल स्याल ने एहि से साल 2012 में पढाई की फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई की और इसी में अपना करियर बनाया, नेहा शर्मा ने इसी स्कूल से अपनी पढाई साल 2012 में पूरी की फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई की और इसी में अपना करियर बनाया,पंकज सेठी ने स्कूल से साल 2012 में अपनी पढाई पूरी की फिर बीटेक किया फिर भारत में रहते हुए ही capgemmi में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने, भारत शर्मा ने साल 2011 में इस स्कूल से पढाई पूरी की LPU और वहाँ से मल्टीमीडिया में मास्टर्स किया फिर खालसा कॉलेज में मल्टीमीडिया डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर बने, तानिया शर्मा ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर पहले बीकॉम किया फिर CA , जतिन चौधरी ने साल 2012 में स्कूल पास किया पहले बीकॉम और फिर MBA किया ओयो में लुधियाना में रूम मैनेजर बने, सर्वधा ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर बीकॉम किया इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया, रिम्पल शर्मा ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर पहले MBA फिर मैनेजमेंट में पीएचडी की खालसा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बने, अनुका शारदा ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर बीकॉम किया और फिर लॉ की पढाई पूरी की फिर जालंधर में ही वकील बनी, अनिल चौहान ने साल 2005 में स्कूल पास किया फिर बीकॉम किया साउथ अफ्रीका में समुल्लन इंटरनेशनल में कंट्री मैनेजर बने, अनीता ने साल 2012 में स्कूल पास किया पहले बीकॉम किया फिर इकनोमिक प्रोफेशनल में मास्टर्स किया फिर PTU में डाटा ऑपरेटर्स की नौकरी पाई, संगीना ने साल 2009 में इस स्कूल से अपनी पढाई पूरी की MBBS किया और सेक्रेड हार्ट हॉस्पिटल जालंधर में ही नौकरी लगी, मोहित अथिए ने साल 2009 में अपनी स्कूल की पढाई यही से पूरी की पहले बीकॉम फिर MCA की पढाई की ट्रांसपोर्टेशन के बिज़नेस में गए, सिद्धार्थ सहदेव ने साल 2009 में स्कूल की पढाई एहि से पूरी की, मेकेनिकल में बीटेक किया फिर मेकेनिकल इंजीनियर बने, अभिलाष कालिया ने साल 2007 में स्कूल पास किया पहले बीटेक किया और फिर MBA किया फिर हिंदुस्तान यूनिलीवर में नौकरी हासिल की , तोयेश सोंधी ने साल 2011 में स्कूल पास किया बीटेक किया इम्पोर्ट के बिज़नेस में गए, नैंसी सचदेवा ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर फाइनेंस में MBA की पढाई की HDFC बैंक में पर्सनल बैंकर की नौकरी पाई, साकेत शर्मा ने साल 2008 में स्कूल पास किया बीटेक इन ECE पास किया इनफ़ोसिस में टेक्नोलॉजी एनालिस्ट बने, सुगम महाजन ने साल 2013 में स्कूल पास किया CSE बीटेक किया कोड ब्रेव् लैब्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी पाई, रुपांजली गांगुली ने एहि से स्कूल की पढाई करने के बाद NIT से एमएससी फिजिक्स पास किया फिर सिंडिकेट बैंक में मैनेजर की नौकरी पाई, नीतू सिंह ने साल 2008 ने स्कूल पास किया फिर पहले बीकॉम किया और फिर फाइनेंस और HR में mba पास किया फिर इंग्लैंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में फाइनेंस एडमिन की नौकरी पाई, नवरोजे ने साल 2013 में स्कूल पास किया फिर कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया कनाडा जाके पोस्ट ग्रेजुएट की पढाई शुरू की, पार्थ चावला ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन की पढाई पूरी की फिर ऑस्ट्रेलिया जाकर हॉस्पिटैलिटी एंड इंटरनेशनल टूरिज्म में मास्टर्स की पढाई शुरू और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में हिल्टॉन कंपनी में जूनियर शेफ की नौकरी भी कर रहे है, प्रियंका थापर ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर बीकॉम किया फिर जालंधर में ही HDFC बैंक में गोल्ड लोन मैनेजर की नौकरी पाई, गगनदीप कौर ने साल 2011 में स्कूल पास किया फिर बीकॉम किया फिर ऑस्ट्रेलिया गई वहाँ एक एकाउंटेंसी कंपनी में नौकरी ज्वाइन की, स्वाति सैनी ने साल 2014 में स्कूल पास किया उसके बाद CS की पढाई शुरू की, मनप्रीत ने साल 2010 में स्कूल पास किया फिर आर्किटेक्चर की पढाई की इसके बाद GEO मीडिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड बठिंडा में बतौर आर्किटेक्ट ज्वाइन किया, हरमनजोत सिंह ने साल 2013 में स्कूल पास किया फिर बीटेक किया फिर कनाडा गए वहाँ वालमार्ट कंपनी में ओवरनाइट इन्वेंटरी इंचार्ज के पद पर नौकरी ज्वाइन की, प्रदीप शर्मा ने साल 2013 में स्कूल पास किया फिर बी एस सी की पढाई पूरी की फिर जालंधर में ही क्लेरिकल कैडर में पंजाब नेशनल बैंक ज्वाइन किया, वर्तिका मिश्रा ने साल 2012 में स्कूल पास किया बीटेक किया फिर नीट जालंधर में रिसर्च स्कॉलर बनीं, गौरव सेठी ने साल 2013 में स्कूल पास किया फिर बीटेक किया फिर फ़िनलैंड लैब्स में रिसर्च इंजीनियर बने, पंकज धीर ने साल 2011 में स्कूल पास किया फिर बीकॉम किया फिर बिज़नेस शुरू किया, रिम्पी महरा ने साल 2013 में स्कूल पास किया फिर नीट से फिजिक्स में मास्टर किया, विक्रम शर्मा ने साल 2008 में स्कूल पास किया फिर MBA फिर कोटक महिंद्रा सिक्योरिटीज में सीनियर मैनेजर लगे, आशुतोष नंदा ने साल 2014 में स्कूल पास किया फिर बीटेक की पढाई पूरी की और अजंता फार्मा में जॉब ज्वाइन की, सुमेश कश्यप ने साल 2011 में स्कूल पास किया ECE में बीटेक की पढाई की फिर TCS में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एनालिस्ट की नौकरी ज्वाइन की, इज़ू सचदेवा ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर बीटेक किया विप्रो टेक्नोलॉजीज में नौकरी शुरू की, मिनाक्षी अरोरा ने साल 2013 में स्कूल पास किया फिर एमकॉम किया फिर नॉएडा जाके जेनपैक्ट हैड्सट्रॉन्ग कैपिटल मार्केट्स में कंसलटेंट के तौर पे ज्वाइन किया, लखविंदर सिंह ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर बीटेक की पढाई पूरी की फिर लीडर वाल्वस लिमिटेड में इंजीनियर की नौकरी शुरू की, अनीश महाजन ने साल 2010 में स्कूल पास किया फिर बीकॉम की पढाई की फिर कोटक महिंद्रा बैंक में डिप्टी मैनेजर का पद हासिल किया, अमृत ने साल 2008 में स्कूल पास किया फिर बीटेक की पढाई की फिर नोवो नार डिस्क में सीनियर प्रोफेशनल का पद हासिल किया, अनुभव शर्मा ने साल 2013 में इस स्कूल को पास किया फिर बीटेक किया गुरुग्राम गए वहाँ कावासाकी रोबोटिक्स में प्रोजेक्ट इंजीनियर की नौकरी की, अमरिंदर सिंह ने साल 2006 में इस स्कूल से पढाई पूरी की जर्मनी चले गए वहाँ रोलेक्स नाम की कंपनी में 13 लैंग्वेजेज में मध्यस्थ की नौकरी पाई, दीपांशु पंडित ने साल 2010 में इस स्कूल से पढाई पूरी की फिर इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में एमफिल किया फिर ड्रीमबॉयट स्टूडियो नामक कंपनी शुरू की, डॉली ने साल 2012 में इस स्कूल से अपनी पढाई पूरी की फिर बीटेक किया फिर चंडीगढ़ जाके इन्फ़ोसिसिस में नौकरी शुरू की, श्रेया मिश्रा ने साल 2009 में इस स्कूल से अपनी पढाई पूरी की फिर बीटेक किया फिर एमटेक किया दिल्ली गई वहाँ IIT में पीएचडी स्कॉलर बनीं,  वासु नंदा ने साल 2008 में इस स्कूल से अपनी पढाई पूरी की फिर एमटेक किया दुबई गए वहाँ एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी शुरू की, वीनस ने साल 2009 में इस स्कूल से अपनी पढाई पूरी की फिर BDS किया फिर डेंटल सर्जन बने, शिवम् शर्मा ने साल 2014 में इस स्कूल से पढाई पूरी की फिर CA की पढाई की फिर पुणे गए और वहाँ अक्सेंचर कंपनी में CA की नौकरी ज्वाइन की, साहिल दुबे ने साल 2010 में स्कूल पास किया बीएससी किया फिर PGDCA की पढाई पूरी की फिर कनाडा गए वहाँ क्लाइंट केयर मैनेजर के पद पर हाईलाइट मोटर ग्रुप ज्वाइन किया, तृषा ने साल 2009 में स्कूल पास किया फिर MCA की पढाई पूरी की फिर एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर वेब डेवलपर की नौकरी ज्वाइन की, साहिल कोचर ने साल 2005 में स्कूल पास किया एमटेक किया फिर सोर्स टिकिट कंपनी को ज्वाइन किया, नैतिक मालिक ने साल 2012 में स्कूल पास किया एम् ए किया फिर बीएड किया मेरठ में गवर्नमेंट टीचर की नौकरी मिली, हर्षित कश्यप ने साल 2012 में स्कूल पास किया फिर बीटेक पास किया फिर एशियन पेंट्स में नौकरी ज्वाइन की

दोस्तों ये आंकड़ा कुछ ही टाइम पीरियड का है इस स्कूल से पढ़ कर निकले लोगों ने जो बुलंदिया हासिल की है उसका पूरा आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है, इस आंकड़े को पढ़ने के बाद आपको इस स्कूल के योगदान की गहराई का अंदाजा लग गया होगा, लगभग सभी छेत्रों में इस स्कूल का मुकाबला कोई अन्य स्कूल कभी कर पाएगा ये कहना मुश्किल है

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form