Expose: jalandhar police छोटे मोटे criminal minded के सामने फेल, पर गरीब journalists के खिलाफ साजिश रचने और धमकाने के मामले में शेर साबित हो रही है..

जालंधर(06/04/2023): दोस्तों अगर कहें की पंजाब पुलिस छोटे मोटे शातिर criminal minded के सामने भी नतमस्तक हो चुकी है तो गलत नहीं होगा, ऐसा हम बिलकुल भी नहीं कह रहे, ऐसा कुछ सबूत चिल्ला चिल्ला के कह रहे हैं, मेरी ये स्टोरी पढ़ते पढ़ते www.punjabpolice.gov.in पर जाइये वहाँ बड़े सुन्दर अक्षरों में ब्लिंक करता हुआ मिलेगा, डाउनलोड FIR वहाँ पर क्लिक करके डालिये पुलिस स्टेशन नंबर-4, जालंधर commissionerate पुलिस की ऑप्शन चुनिए, फिर साल चुनिए 2020 और अब चुनिए FIR नंबर- 101, अब इसको डाउनलोड कर लीजिये, यह मामला साल 2020 में 19/08/2020 को दर्ज हुआ था मतलब अगर इस साल अगस्त आजाए तो 3 साल हो जायेंगे, इस FIR का ना तो आजतक चालान पेश हुआ है, न कोई गिरफ्तारी और न कोई स्टेटस

अब थोड़ा जालंधर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की वेबसाइट खोल लीजिये, filling number: 24738/2019 और रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए 15/2019, इस में जो जनाब आरोपित हैं इनके खिलाफ जालंधर की अदलात से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है वो भी 10/05/2022 से मतलब जल्दी ही 1 साल होने वाला है

ये जनाब उसी पुलिस थाने में बिना रोक टोक के घुमते हैं और जालंधर की अदलता में लगभग रोज़ घुमते फिरते दिख ही जायेंगे, पर मजाल है की जालंधर की पुलिस की इतनी हिम्मत हो की इन्हे पूँछ भी लें, वैसे इनके एक इशारे पे जालंधर की पुलिस गरीब पत्रकारों तक को घंटो ठाणे बैठा के धमकाती है क्योकि पुलिस को पता जो है की पत्रकारों से जुड़े संगठन बिलकुल बेकार तो सालों पहले ही हो गए थे अब तो पुलिस के ही चपल चाट भी बन गए हैं, ये संगठन तो पुलिस के दबके के आगे क्या ही बोलेंगे, तो पुलिस अगर पत्रकारों को अपना गुलाम समझ बैठे तो इसमें गलत भी क्या

03/04/2023 को जुडिशल मजिस्ट्रेट को हमने ही बताया की ये आदमी सामने खड़ा है और ये रहा इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट का ecourt स्टेटस, अब देखना होगा की आने वाले दिनों में इनके खिलाफ कोई करवाई होती है या नहीं?

वैसे सुना है की ये जो जनाब आरोपित हैं एक छोटे मोटे criminal minded ही हैं बस जो गरीब रेडी खुम्चा लगाने वालों तक को गैरकानूनी ढंग से डरा धमका के कुछ पैसे ऐंठने के आदि हैं, अब पंजाब पुलिस की हिम्मत और ईमानदारी का अंदाजा आप खुद लगाइये मैं इसपे और कुछ नहीं कहना चाहता, वैसे सुना हैं आजकल इन criminal minded जी पर आम आदमी पार्टी के एक नेता जी के भाई साहिब का हाँथ आगया है, पर ये बात कितनी सही है कितनी गलत आने वाले समय में ही पता लगेगा अभी किसी पर आरोप नहीं लगा सकते, हाथ सिरपे आने के बाद इनको उक्त नेता जी के भाई साहिब कितनी मदद करते हैं कितनी नहीं ये सब भी जाँच का विषय है, पर जब सबूत मिल जायेंगे खुलके बोला जायेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form