Big news: dhillon brothers suicide case में मुख आरोपी नवदीप सिंह की अग्रिम जमानत एक बार फिर से 20/11/2023 को मानयोग punjab and haryana high court ने dismissed की..

24/11/2023:पढ़ने वालों को बताते चले की जालंधर के ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले में प्रमुख आरोपी पूर्व SHO नवदीप सिंह की पत्नी और खुद नवदीप सिंह द्वारा कुल मिला के 5 अर्जियां मानयोग पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में लगाई जा चुकी है पर अभी तक कुछ ख़ास राहत हाई कोर्ट से नहीं मिली है इन जनाब की धर्मपत्नी ने एक अर्जी लगाईं जिसमे मांग की गई या तो सीबीआई या फिर बयूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन से ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले की जांच करवाई जाए, इस अर्जी को इनके वकील साहिब ने बाद में वापिस ले लिया

इसके इलावा खुद आरोपित नवदीप सिंह ने दो बार अग्रिम जमानत याचिका लगाई जो दोनों बार ही Dismissed हो गई, एहि नहीं खुद नवदीप सिंह ने एक और अर्जी हाई कोर्ट में डाली जिसमे इन्होने खुद भी मामले की जाँच सीबीआई या फिर बयूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन से करवाने की प्रार्थना की जिसे भी बाद में इनके वकील साहिब ने वापिस ले लिया

इन सब बातों के बीच एक और रिट सामने आई है जिसे नवदीप सिंह की पत्नी ने मानयोग पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में डाला जिसमे इन्होने अपनी लाइफ एंड लिबर्टी की सुरक्षा की प्रार्थना की जिसमे किसी विक्रम सिंह जी को respondent बनाया गया, अर्जी में विक्रम सिंह जी को Respondent नंबर-4 रखा गया, नवदीप सिंह की पत्नी ने श्री विक्रम सिंह जी के खिलाफ क्या दोष लगाए हैं ये हम नहीं बता सकते क्योकि शिकायत का कंटेंट हमने नहीं पढ़ा है, पर आर्डर पढ़के ऐसा लगता है की श्री विक्रम सिंह जी उन लोगो मेसे हैं जो ढिल्लों ब्रदर्स के लिए इन्साफ के लिए शांतमई ढंग से संघर्ष कर रहे हैं, दूसरी बात जो समझ नाही आई की उन लोगो के खिलाफ अदालत का रुख क्यों किया गया जो सिर्फ इन्साफ की मांग में ढिल्लों ब्रदर्स के परिवार के साथ है बाकी इन लोगो का कोई दखल दिखाई नहीं दे रहा है

यहाँ किन विक्रम सिंह जी की बात हो रही है ठीक से कह पाना हमारे लिए मुश्किल है हाँ पर पढ़ने वाले लोग कोई अंदाजा या राय बनाने के लिए बिलकुल आज़ाद हैं

हमने सोच आज हम आर्टिकल 4 दिन देर से छाप रहे हैं तो किसी जानकार की राय भी ले ही लें इस लिए हमने वकील रमन भरद्वाज से बात की तो उन्होंने कहा की इस मामले में अब आरोपित नवदीप सिंह को अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट ही जाना पड़ेगा, जहॉ उनकी राहें बहुत आसान होने वाली नहीं हैं, इसके बाद श्री रमन भरद्वाज कहते हैं की मामले में आरोपित नवदीप सिंह और उनकी पत्नी द्वारा मानयोग हाई कोर्ट में अल्ग अल्ग अर्जियां लगाना ऐसा लगता है की एक आधार बनाया जा रहा की इस मामले को पुलिस ख़ारिज कर सके या फिर एक मजूत आधार के दम पर सुप्रीम कोर्ट से नवदीप सिंह के लिए अग्रिम जमानत ली जा सके पर ऐसा होगा ये बेहद मुश्किल काम रहने वाला है

ध्यान रखिये की इस मामले में ढिल्लों ब्रदर्स को अपने परिवार से अल्ग हुए लगभग 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है पर आजतक पंजाब पुलिस अपने ही SHO नवदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी है



 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form