वाल्मीकि समाज की कई संस्थाओं ने एडवोकेट अश्विनी बागनिया को पंजाब में घोषित किया अपना नेता.

 02/04/2024: आपको बता दे की हाल ही में लोकसभा इलेक्शनों की तैयारी शुरू हो चुकी है तो वाल्मीकि समाज के कई  संगठनों ने अश्विनी बगानिया को समर्थन कर अपने नेता के रूप में लोकसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से मांग कर दी है आपको बता दे की अश्विनी बगानिया पिछले 21 सालों से कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और आज उनके समर्थन में पंजाब में खरड़ में और चंडीगढ़ में पीजीआई कैंपस में  और दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर में  बैठकों का आयोजन हुआ जिसमें पंजाब से लेकर दिल्ली तक का वाल्मीकि समाज अश्विनी बगानिया के पीछे खड़ा हो गया है और समाज पंजाब की चार सीटों में से दो सीट वाल्मीकि समाज  के लिए मांग रहा है जिसमें वह एक अपने हरमन प्यारे नेता एडवोकेट अश्विनी बगानिया के लिए मांग रहा है क्योंकि अश्विनी बगानिया अभी तक समाज के लिए हमेशा कार्य करने में तत्पर रहे हैं और वह समाज सेवा के कार्यों में सदा ही लोगों के लिए काम करते रहते हैं जिस वजह से समाज के लोगों का उन्हें  भरपूर समर्थन मिल रहा है और दूसरी और वह समाज के पढ़े लिखे और युवा नेता है जिसके कारण उनको  लोगों का समर्थन प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है . खरड़, पीजीआई कैंपस और दिल्ली में वाल्मीकि समुदाय के कई संगठनो ने  एक साथ मिलकर  बैठक  की. इन बैठकों में  वाल्मीकि समाज के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की और सभी ने अनुरोध किया कि फतेहगढ़ साहिब से डॉ अमर सिंह की जगह एडवोकेट अश्वनी बगानिया को प्रत्याशी बनाया जाए । इन सभी ने  राहुल गांधी के सामने यह मांग रखी हैं।  और सभी संगठनों का मानना है कि  राहुल गांधी उनकी मांग को नजरअंदाज नहीं करेंगे। क्योंकि उन्होंने पहले भी  वाल्मीकि भाईचारे का बनता हुआ मान दिया  है. वाल्मीकि युवा नेता सनी बोहत ने बैठक में कहा कि बगानिया युवा है और मज़बूत है और वह फतेहगढ़ साहिब सीट को आसानी से जीत सकते  है क्यूंकि उन्होंने  ग्रास रुट पर काम किया है और दूसरा वह पड़े लिखे  है लोगो की समश्याओ को समझते  है  और पार्टी के साथ कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं। वह वाल्मीकि भाईचारे में एक लोकप्रिय नेता हैं। क्योंकि आज की तारीख में सभी संगठन अश्वनी बागानियों को प्रमोट करना  चाहते हैं। इस लिए अगर ये टिकट बगानिया को दी जाती है तो पंजाब में युथ कोटा भी पूरा हो जायेगा. क्यूंकि राहुल गाँधी खुद चाहते है की युवा चेहरे आगे आये. 


विशेष रूप से  जिन संगठनों ने सभा में भाग लिया उनके नाम हैं ; आदि धर्म अनार्य समाज, सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल यूके, गुरु रंगरेटा दल पंजाब, पावन सत्य संगठन, लव कुश सेवा दल, भव्य वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी , भारतीय मानव कल्याण महासंघ,  आदि कवी महर्षि वाल्मीकि बुद्धजीवी एजुकेशन चैरिटेबल  सोसायटी, नौजवान वाल्मीकि सभा  आदि, वहीं बैठक  में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में डॉ मुकेश अनारिया, डॉ तिरस् तिरस् पल, मूल चंद कैस्ला, गुरदेव  सिंह कल्याण, नायब सिंह, अशोक चौटाला, अशोक कुमार, अमित बोहत, राजकुमार बालू, रविंदर धिंगान, समय सिंह, धर्मेंद्र सूद, संदीप वैद, प्रकाश कुमार, गीता देवी, गुलशन, अमन वालिया , अमन पाल, राहुल कुमार और अन्य।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form