aam aadmi party news: aam aadmi party leader डॉक्टर रावजोत ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या क्या सफाई दी, पढ़िए कुछ ऐसे सवाल जो खुद उन्ही पे खड़े हो गए

जालंधर(18/06/2025): दोस्तों आपमेसे ज्यादा तर लोग यह जानते होंगे की कल मतलब 19/06/2025 को पंजाब के लुधियाना शहर में हाल ही में खाली हुई सीट पे चुनाव होने जा रहा है यह सीट पिछले विजेता रहे श्री गोगी के देहांत की वजह से खाली हुई थी अब आज एक दिन पहले सोशल मीडिया पे कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होने लगी जिन्हे परिवार के साथ बैठ के नहीं देखा जा सकता, इल्जाम लगा की यह तस्वीरें पंजाब सरकार में मंत्री डॉक्टर रावजोत सिंह की हैं इस तस्वीर में रावजोत सिंह को एक महिला के साथ एतराज योग हालत में देखा जा सकता है

तस्वीरों के वायरल होने के बाद डॉक्टर रावजोत सिंह ने इसे सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा वायरल किया बताया गया है पहले डॉक्टर रावजोत ने क्X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करके पंजाब के लोगों को बताया की यह तस्वीरें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार की गई तस्वीरें हैं और साथ ही अपने पोस्ट में महिला की पहचान भी बता दी 

आज 18/06/2025 को डॉक्टर रावजोत ने जालंधर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस रखी जिसमे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की इन तस्वीरों को इस लिए वायरल किया गया है क्योकि बिक्रम सिंह मजीठिया और उनकी पार्टी डॉक्टर रावजोत की जाती को निशाना बना के उनकी जाती को तर्रकी के रस्ते पे पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं, यहां एक बात समझ नहीं आती की तस्वीर में एक महिला है और डॉक्टर रावजोत है ऐसे में जो भी अच्छी या बुरी छवि जनता के सामने आएगी वो सिर्फ इन दोनों की आएगी इसमें पूरी किसी जाती पे कोई उंगली उठाने जैसी कोई बात कहाँ से आती है यह बात बड़े शक खड़े करती है, इसके इलावा उन्होंने कहा की वो एक डॉक्टर हैं तो इससे पूरे डॉक्टर समाज का अपमान हुआ है अब ये बात भी बड़ी अटपटी सी है की क्या डॉक्टर रावजोत से जुड़ा कोई भी मामला सभी डॉक्टरों से जुड़ा हुआ मान लिया जाना चाहिए?? आगे बढ़ते उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के अंत में यह बात कह दी की यह तस्वीरें 10 साल पुरानी है और उनकी पर्सनल लाइफ से जुडी है तो इसका मतलब है की तस्वीरों को फर्जी कहने का उनका खुदका कदम ही गलत साबित हो गया, प्रेस कांफ्रेंस में ही उन्होंने तस्वीरों में दिख रही महिला की पहचान भी बता दी यहाँ फिर एक सवाल खड़ा हो गया की आम आदमी पार्टी के लोगो को कानून की बिलकुल भी जानकारी नहीं है की ऐसे मामलों में किसी भी पीड़ित महिला की पहचान जग जाहिर करने वाले पे आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है इस मामले में महिला की पहचान डॉक्टर रावजोत ने खुद ही जग जाहिर कर दी है मतलब ये भी संभव है की डॉक्टर रावजोत पे ही उलटे IPC 228A जैसी किसी धरा के तहत मामला दर्ज हो जाये, एक सवाल और खड़ा होता है की अगर ये तवीरें जो डॉक्टर रावजोत की इतनी निजी तस्वीरें है उनके घर से बहार कैसे आई???

डॉक्टर रावजोत कहते हैं की उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एक पुलिस कंप्लेंट की है डॉक्टर साहिब को इतना भी नहीं पता की इस कंप्लेंट में कानूनन मामला दर्ज होगा या नहीं यकीन से नहीं कहा जा सकता क्योकि बिक्रम सिंह मजीठिया किसी पोस्ट में महिला की पहचान जग जाहिर नहीं की है पर एक काम डॉक्टर साहिब कर सकते है की होशियारपुर की अदालत में जाये और एक मानहानि का केस कर दे पर उसमे भी कुछ होगा या नहीं कहना मुश्किल है क्योकि डॉक्टर रावजोत तो खुद ही कह रहे हैं की तस्वीरें फर्जी है और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है अब जो तस्वीरें ही फर्जी हों उस मामले में कानून क्या मदद कर सकता है ये भी कुछ क्लियर नहीं कहा जा सकता है डॉक्टर रावजोत को पहले फर्जी तस्वीर बनाने वाले फिर इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पे सबसे पहले अपलोड करने वाले को सबूतों के साथ ढूंढ के लाना होगा 




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form