bikram singh majithiya news: sas nagar mohali court में सुनवाई के दौरान कौन कौन से नए अपडेट्स आए है और अब पंजाब सरकार पर कौन से सवाल खड़े हुए हैं पढ़िए इस आर्टिकल में..

जालंधर(09/07/2025): सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी  के बाद जाँच का सिलसिला अब लम्बा होता जा रहा है, सुनाई दे रहा है की बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी को विजिलेंस ने नोटिस भेज कर जांच में शामिल होने के लिए कह दिया है, और जहाँ कही भी मजीठिया परिवार से जुड़े किसी की भी कोई भी प्रॉपर्टी है सब पर विजिलेंस की टेढ़ी नजर है

मामले की मोहाली के अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान कुछ नए अपडेट्स आए हैं जिनपर बात करना जरुरी है, मोहाली की इस अदालत को विजिलेंस ने बताया है की एक रेजिडेंट कॉलोनी है जिसका नाम है ग्रीन एवेनुए जिसमे बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी का 25% शेयर है अब विजिलेंस कहती  है की यह शेयर खरीदने के लिए मजीठिया की पत्नी के पास इतने बड़े फंड्स कहाँ से आए इस बात की जांच की जानी बनती है 

इसके बाद विजिलेंस और सरकारी वकीलों ने मोहाली की इस अदालत को बताया की नई दिल्ली के सैनिक फार्म्स नामक जगह पे बिक्रम सिंह मजीठिया के पिता के नाम पर एक घर खरीदा गया है जिसकी कीमत करोड़ों में है की भी जांच की जानी है, यहां एक सवाल खड़ा होता है की बिक्रम सिंह मजीठिया पूर्व मंत्री हैं और उनकी पत्नी मौजूदा एम् एल ऐ हैं हो सकता है की इन दोनों के राजनीतिक करियर में कुछ कमी रही हो या फिर आज पंजाब में जो पार्टी शासन कर रही है उसकी मजीठिया दंपप्ती से कोई राजनीतिक रंजिश हो पर ऐसे में विजिलेंस द्वारा बिक्रम सिंह मजीठिया के पिता को घेरना किस तरफ इशारा करता है इसपर हम आज अपनी राय न देते हुए पंजाब और देश की जनता से निवेदन करते है की वो इस बात पर अपनी राय जरूर बनाए 

आगे सरकारी पक्ष का कहना है की अमृतसर के गुरूवाला डिस्ट्रिक्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया ने दो प्लॉट्स खरीदे हैं जिनमेंसे एक का साइज 9 कनाल और 8 मर्ले है और दुसरे का साइज 1 कनाल और 12 मर्ले है यह प्लॉट्स बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने नेफ्यू और बेटों के नाम पर खरीदे हैं इस खरीद के लिए पैसे कहाँ से आए इस बात की भी जांच होनी है

विजिलेंस एहि नहीं रूकती और अदालत से कहती है की शिमला के मशोबरा में जो प्रॉपर्टी बिक्रम सिंह मजीठिया ने बनाई है इस की भी जांच होनी है

इसके बाद विजिलेंस ने अदालत को जानकारी दी की एक कंपनी है सराया एविएशन प्राइवेट लिमिटेड इस कंपनी के शेयर कैपिटल्स में साल 2012-13 के बीच अचानक काफी उछाल आया था और इस कंपनी के शेयर होल्डर्स के कैपिटल्स में भी काफी बढ़त हुई थी इन सब बातों की जांच होनी है, इसके इलावा इस कंपनी के कुछ शेयर होल्डर्स का बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ कनेक्शंस की भी जांच की जानी है 

यह सब तो वो बातें है जो सरकारी पक्ष ने अदालत को बताया है इनमेसे कौन सी बात सही है और कौन सी झूठ गढ़ी जा रही है ये सब जांच का विषय रहता है अब यह भी जान लेना चाहिए की अदालत का इस सुनवाई के दौरान क्या रुख रहा है अदालत ने बचाव पक्ष की मांग पर अलाव किया है की बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद रह सकती हैं पर उन्हें अपने बेलोंगिंग्स ख़ास कर उनका मोबाइल फ़ोन साथ लेकर आने की अनुमति नहीं होगी 

अदालत ने इस बात की भी परमिशन दे दी है की अदालत परिसर में ही बिक्रम सिंह मजीठिया अपनी पत्नी से 15 मिनट्स के लिए बात कर सकेंगे

इसके बाद बिक्रम सिंह मजीठिया के वकीलों ने एक और अप्लीकेशन अदालत के सामने रखी जिसमे मांग की गई की जुडिशल कस्टडी के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया को उनके वकीलों से मिलने दिया जाये जिसके रिप्लाई में सरकारी वकीलों ने वर्बली विरोध किया यह बात एक सवाल खड़ा करती है की पंजाब सरकार बिक्रम सिंह मजीठिया को उनके वकीलों तक से मिलने क्यों नहीं देना चाहती है जनता को इस बात पर भी अपनी राय बनानी चाहिए 

सरकारी वकीलों के विरोध के बाद भी अदालत ने इस अप्लीकेशन को अलाव  करते हुए कहा की बिक्रम सिंह मजीठिया की लीगल टीम मेसे किसी भी एक वकील को बिक्रम सिंह मजीठिया से जेल नियमों का पालन करते हुए मिलने की परमिशन रहेगी, पर इनमेसे कौनसे से वकीलों मेसे कोई एक वकील बिक्रम सिंह मजीठिया से जेल में जाके मिल सकेगा इन सबके नाम अदालत ने अपने आर्डर में लिखवाए है

सुनवाई के अंत में इस अदालत ने विजिलेंस की मांग पर एक बार फिर से सर्च वारंट अलाव किया है मतलब एक बार फिर विजिलेंस मजीठिया के ठिकानों में सर्च कर सकेगी पर अदालत ने आर्डर में लिखवाया है की यह ठिकाने कौनसे हैं सबके पते गुप्त रखे जाएँ 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form