latest news update today: army colonel pushpinder singh bath चंडीगढ़ पुलिस की जांच से नाखुश फिर पहुंचे हाई कोर्ट और एक बार फिर से मांगी सीबीआई जांच..

जालंधर(15/07/2025): पंजाब के पटियाला शहर के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के साथ हुई मार पीट के मामले में पीड़ित कर्नल परिवार ने एक बार फिर से पंजाब एंड हरियणा हाई कोर्ट का रुख किया है, कर्नल परिवार ने इस बार अदालत का रुख इस लिए किया है क्योकि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा दिए गए पिछले आर्डर के मुताबिक मामले में जांच के लिए मिली 4 माह की समय सीमा जो अब पूरी होने वाली है के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने न तो किसी भी आरोपित को गिरफ्तार किया है और कर्नल परिवार के मुताबिक न ही इस मामले की जांच में कोई भी प्रोग्रेस हुई है इस बात से पीड़ित परिवार काफी दुखी है इसी लिए एक बार फिर से पीड़ित कर्नल परिवार ने मामले की जांच सीबीआई को देने की पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से मांग की है

मामले के सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने मामले की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस के एस पी मंजीत शेरोन को अगली तारिख पे जो 16/07/2025 रखी है एस पी मंजीत शेरोन को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड लेकर पेश होने के हुक्म दिए है और अदालत ने कहा है की मामले की जांच में अब तक क्या किया गया है इस बात के लिए भी एस पी मंजीत शेरोन को मानयोग अदालत को कन्विंस करना होगा

दोस्तों आप सबको याद दिलाना चाहते हैं की मार्च `12-13/2025 की रात को कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ पटियाला पुलिस के 4 एस एच वो ने जान लेवा ढंग से मार पीट की थी और पंजाब पुलिस ने इन चारों  आरोपियों पर लगभग 8 दिन देर से मामला दर्ज किया था,इसके बाद पीड़ित परिवार ने लम्बा सर्घष किया फिर भी जब इन्साफ नहीं मिला तो पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया गया और मांग की गई की मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाये, सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले की जांच चडीगढ़ पुलिस को ट्रांसफर कर दी थी और इस जांच के लिए 4 माह का समय दिया था पर अफ़सोस चंडीगढ़ पुलिस भी मामले की जांच में अब तक कुछ ख़ास नहीं कर सकी है तभी पीड़ित कर्नल परिवार ने एक बार फिर से पंजाब एंड  हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया है और फिर से मामले की जांच सीबीआई को देने की मांग की है    



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form