जालंधर(05/09/2025): दोस्तों जब आप किसी को उसके सर्विस या प्रोडक्ट के लिए उसके द्वारा माँगा गया पूरा प्राइस देते हो तो सामने वाला आने वाले समय में आपके लिए सबसे अच्छी क्वालिटी देने के लिए अपने दिमाग में याद रखता है और उसे जब भी मौका मिलता है आपको अच्छी से अच्छी सर्विस और गुड्स देने की हर संभव कोशिश करता है
मैं जालंधर के मॉडल टाउन मार्किट में एक रेडीमेड गारमेंट कंपनी से सालों से अपने लिए कपडे लेता हु मैंने एक बात का हमेशा ध्यान रखा है की मैं उक्त कंपनी से पूरे पैसों पर फ्रेश क्लोथ्स लेता हु कभी कोई डिस्काउंट के लिए झिकझिक नहीं किया, आज उसी स्टोर पे अपने लिए दो सॉक्स लेने गया तो मैनेजर ने अपने कोटे से मुझे 2 सॉक्स बिलकुल फ्री में दे दिए और बहुत जोर देने पर भी मेरे से पैसे नहीं लिए
अब जरा सोचिये अगर मैंने हमेशा कंपनी से डिस्काउंट माँगा होता, चेनजिस के लिए झिक झिक किया होता या हमेशा सस्ते सामान की मांग की होती तो क्या सामने वाला मुझे याद रखता और मौका मिलने पर फ्री गिफ्ट देने के लिए मुझे चुनता?? जरा सोचिये???
अभी कंपनी का नाम नहीं बता रहा क्योकि ये पोस्ट थैंक्स पोस्ट कम और प्रमोशनल पोस्ट ज्यादा लगेगी, अरे भाई जैसे ही उक्त कंपनी का नया सीजनल स्टॉक आएगा तब प्रमोशनल पोस्ट भी लिखेंगे
अंत में थैंक्स नीरज जी मुझे अच्छा कस्टमर मानने और मुझे याद रखने के लिए