जालंधर(19/08/2025): दोस्तों पंजाब में जब से भगवंत मान की अगवाई वाली आप सरकार आई है तब से लेकर अबतक कानून व्यवस्था के हाल कैसे बने हुए है किसी से छुपा हुआ नहीं है आये दिन कहीं न कही कोई न कोई वारदात होती रहती है आजकल पंजाब भर में कहीं भी गोली चल जाना आम बात हो गई है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस सुस्त चोर चुस्त वाली बात रोज़ साबित होती रहती है वो बात अलग है की भगवंत मान और उनके चेले चपाटे और तो और भगवंत मान के बॉस लोग केजरीवाल और मनीष सिसोदिया रोज़ कोई न कोई नया झूठा विज्ञापन चलवा कर या छपवा कर वाह वाही लूटते रहते है पर जमीनी स्तर पे सब कुछ चंगा नहीं है
इसी कड़ी में आज जालंधर के अर्बन एस्टेट फेज-2 में पड़ते बंद रेलवे फाटक से पहले रेडियो मिर्ची के दफ्तर के एक दम नीचे और मोर स्टोर के बिलकुल बाहर जालंधर के किडनी हॉसिपटल के साथ सेवाएं दे रहे डॉक्टर राहुल सूद(मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ) के पैर पर कुछ हमलावरों ने गोली मार दी विभिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर राहुल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है
गोली किस ने चलाई, क्यों चलाई अभी तक साफ़ नहीं हुआ है हमने खुद देखा की पुलिस जांच कर रही थी मैंने पुलिस वालों से पुछा तो उनमेसे कुछ ने बताया की कुछ अता पता नहीं है अभी जांच चल रही है, जब मोर में जाकर देखा तो पाया की पुलिस के कुछ लोग मोर स्टोर के कर्मचारियों को दबके मार के cctv फुटेज ऐसे मांग रहे थे जैसे फुटेज मिलते ही मामला सुलझा लेंगे, मीडिया के भी एक दो लोग ही पहुंचे थे वो भी मोर स्टोर के अंदर की वीडियो बनाने में लगे हुए थे अब समझ नहीं आता की वारदात बाहर हुई थी और वीडियो रिपोर्टिंग मोर स्टोर के अंदर की क्यों हो रही थी