जालंधर(10/10/2025): जालंधर के रामा मंडी से तलहन की तरफ जाते रास्ते पे पड़ते गांव मोहद्दीपुर के पूर्व सरपंच और लम्बे समय से जालंधर की कचेहरी से जुड़े रहे श्री शाम लाल का 8/10/2025 को अचानक देहांत हो गया, श्री शाम लाल की आत्मिक शांति के लिए सुखमनी साहिब का पाठ श्री शाम लाल के घर मोहद्दीपुर गांव के डॉक्टर बी आर आंबेडकर पार्क में 16/10/2025 को रखा गया है, पाठ सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक रहेगा, श्री शाम लाल के सभी मित्र, जानने वाले और रिश्तेदार सूचना को नोट कर लें और समय पर पाठ में पहुँचने की कृपया करें
Tags
General
