bikram singh majithia news: bikram singh majithia arrest मामले की बेल पर 14/10/2025 को हाई कोर्ट में सुनवाई

जालंधर(13/10/2025): हमारी लिखावट को पढ़ने वालों से आज प्रार्थना है की यह आर्टिकल जरा ध्यान से पढ़ें, पूरे देश को पता है की प्रमुख अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया 25/06/2025 से जेल में बंद हैं, अभी तक जमानत के लिए कोशिश में लगे हुए थे की पता लगा की अमृतसर पुलिस ने 31/07/2025 को उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज कर दिया है इस मामले में आरोप है की जब 25/06/2025 की सुबह 9 बजे विजिलेंस और अमृतसर पुलिस सरदार विक्रम सिंह मजीठिया को नए आय से अधिक दर्ज मामले में गिरफ्तार करने पहुंची तो विक्रम सिंह मजीठिया और उनकी पार्टी से जुड़े कुछ अन्य लोगो ने विजिलेंस और पुलिस के काम में खलल डाली थी 

जब विक्रम सिंह मजीठिया ने इस मामले में बेल अदालत में डाली तो बेल की सुनवाई के दौरान पुलिस के सरकारी वकीलों ने अदालत से कहा की मजीठिया की इस मामले में इस बात के लिए इंटेरोगेशन होनी है की वो बताएं की सरकारी काम में विघ्न डालने वाले बाकी के लोग कौन है और कहाँ हैं, इसके इलावा एहि सरकार के वकील अदालत से बताते हैं की पुलिस ने भी मौके पे वीडियो बनाई है जिससे यह पता लग जायेगा की उक्त लोग कौन है, ऐसे में सवाल खड़ा होता है की मजीठिया तो पहले से जेल में हैं वो कैसे बता सकते है की उक्त लोग कहाँ हैं, लोकल पुलिस से ज्यादा तो कोई इलाके के लोगो के बारे जान ही नहीं सकता और पुलिस के पास उन लोगों की वीडियो भी है तो इन सरकारी वकीलों को चाहिए था की वो उन लोगो के बारे पुलिस से पूछ लेते और पुलिस को चाहिए था की उन लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज देती इस हालात में उक्त लोगों को ढूंढने के लिए मजीठिया को और लम्बा समय जेल में रखने की मांग गले से नहीं उतरती 

इसी मामले में जमानत के लिए जब मजीठिया के वकील हाई कोर्ट गए तो वहाँ पंजाब सरकार के वकीलों ने कहा की इस मामले में जांच बाद में होगी और जब जांच होगी तब मजीठिया की कस्टडी की जरुरत होगी, इस हाल में तो ऐसा शक पैदा होता है की पंजाब सरकार को अब लगने लगा है की मजीठिया को 25/06/2025 वाले मामले में बहुत जल्द जमानत मिल सकती है तो जैसे ही जमानत मिलेगी तो उन्हें 31/07/2025 वाले मामले में जांच के नाम पर गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जायेगा, चलिए सरकार की मंशा क्या है यह तो भगवान् ही जाने 

पर हाई कोर्ट ने 31/07/2025 वाली ऍफ़ आई आर के केस में कहा है इस मामले की जांच के दौरान जब भी मजीठिया को गिरफ्तार करने की जरुरत हो तो पहले 7 दिन का नोटिस उन्हें पुलिस देगी, यह बात मजीठिया के लिए बहुत बड़ी राहत है इस स्थिति में मजीठिया को कानूनी रेमेडीज लेने का 7 दिन का समय मिल जायेगा और पुलिस उन्हें चुप चाप गिरफ्तार नहीं कर सकेगी, अब ऐसी उम्मीद भी की जा सकती है की दिवाली से पहले बिक्रम सिंह मजीठिया को हाई कोर्ट से जमानत मिल जाये और वो दिवाली अपने परिवार के साथ मना सकें

कल मतलब 14/10/2025 को मजीठिया की जमानत की हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है, केस आर्डिनरी लिस्ट में लगा है, सुबह जब यह आर्टिकल आप लोग पढ़ रहे होंगे उसी समय मजीठिया की जमानत पर हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा होगा, पूरे देश की नजरें कल मजीठिया की बेल स्टेटस पे रहने वाली है



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form