जालंधर(03/12/2025): दोस्तों आप सबको पता है की पंजाब की प्रमुख छेत्रिय पार्टी अकाली दल बादल के सीनियर नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया 25/06/2025 से जेल में हैं पंजाब की मौजूदा सरकार की तरफ से इल्जाम है की सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने भाजपा अकाली गठबंधन की सरकार के समय अपनी आय से कहीं ज्यादा की संपत्ति जुटाई है इस लिए उन्हें भ्रस्टाचार के मामले में जेल में डाला हुआ है, अब यह बात अलग है की सरकार के पास इन आरोपों को सिद्ध करने के लिए कोई सबूत है या नहीं यह सब ट्रायल में पता चलेगा पर अभी तो सरकार इस बात पर जोर लगा रही है की बिक्रम सिंह मजीठिया को बेल जो की आरोपित का अधिकार होता है भी न मिल सके
कल सुबह मतलब 04/12/2025 को जब आप लोग यह आर्टिकल पढ़ रहे होंगे उस समय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की कोर्ट रूम नंबर:13 में सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया की बेल आर्डर पर ओपन कोर्ट में जज साहिब अपना फैसला सुनाएंगे, इस बात की पूरी उम्मीद है की सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया को रेगुलर बेल मिल सकती है, ध्यान रहे की इस बेल आर्डर पर 19/11/2025 को सभी पक्षों की तरफ से बहस को अदालत ने सुन लिया था और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था अब 13 दिन तक आर्डर सुरक्षित रहा है मतलब जज साहिब ने आर्डर काफी बारीकी से लिखवाया होगा इससे लगता है की यह एक लैंडमार्क आर्डर हो सकता है, अब देखना होगा की सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया को बेल मिलती है या फिर उन्हें इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा
अगले कुछ दिनों में हम लोग आपके सामने इस बेल आर्डर पर आधारित एक डिटेल रिपोर्ट लेकर आने वाले हैं
