जालंधर(22/11/2025): पाठकों को जान लेना चाहिए की जालंधर से सांसद रहे मोहिंदर सिंह के पी के इकलौते पुत्र रिची के पी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद जिन दो कारों से रिची के पी की कार का एक्सीडेंट हुआ था उनमेसे ग्रैंड विटारा कार चला रहे विशु कपूर को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से 14/11/2025 को रेगुलर बेल मिल गई है, बता दें की विशु कपूर एक्सीडेंट के बाद से ही 14/09/2025 से लेकर 03/10/2025 तक हॉस्पिटल में रहे जहाँ उनका इलाज हुआ उसके बाद 03/10/2025 को उन्हें जालंधर पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया मतलब 03/10/2025 से लेकर 14/11/2025 तक विशु कपूर जेल में बंद रहे और 14/11/2025 को मानयोग हाई कोर्ट ने विशु कपूर को रेगुलर बेल पर छोड़ा है, इस एक्सीडेंट में विशु कपूर की बेटी और पत्नी भी घायल हुए थे जिस वजह से ये दोनों भी 14/09/2025 से लेकर 17/09/2025 हॉस्पिटल में दाखिल रहे थे और उसके बाद इन दोनों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी
कैप्शन: स्वर्गीय रिची के पी की तस्वीर
