breaking news: dhillon brothers suicide case में तीनो पुलिस कर्मियों की anticipatory bail हुई dismissed

जालंधर(21/09/2023): चर्चित ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले में कपूरथला की मानयोग अदालत ने तीनो आरोपियों महिला पुलिस कर्मी, पूर्व इंस्पेक्टर नवदीप सिंह और पूर्व मुंशी बलविंदर कुमार की अग्रिम जमानत आज ख़ारिज करदी हैं, सबसे ज्यादा चौकाने वाली दो बातें हैं पहली की अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी अपने ही कर्मचारियों को खोजने में अब तक विफल रहे हैं दूसरी बात ये है की शिकायतकर्ता मानव जीत उप्पल से हमने पुछा की अकाली नेता विक्रम जीत सिंह मजीठिया द्वारा किये गए खुलासों के बाद क्या ये सी पी सेंट्रल निर्मल सिंह या नवदीप सिंह के रीडर रहे बरिंदर पल का कोई तबादला या कोई जांच शुरू हुई है तो जवाब में मानव ने कहा की उन्हें इसके बारे कोई जानकारी नहीं है, ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में निर्मल सिंह सहित बरिंदर पाल का कोई डायरेक्ट लिंक सामने तो नहीं आया है पर विक्रमजीत मजीठिया ने निर्मल सिंह और आप नेता और मौजूदा विधायक रमन अरोरा पर भी कई सवाल उठाये थे, पूरे चर्चा कर्म में एक दस्तवेज में बरिंदरपाल का नाम भी आया था इस लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार को चाहिए की इन ख़ास कर निर्मल सिंह और बरिंदरपाल की किसी भी संभावित भूमिका की जांच करवा ले ताकि कोई अन्य कड़ी अनसुलझी न रहा जाये


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form