जालंधर(22/12/2025): लाला जगत नारायण डी.ए.वी. मॉडल स्कूल में “प्रार्थना, प्रयास और प्राप्ति" की प्रेरणादायी थीम पर भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ किया गया। यह समारोह विद्यालय की समृद्ध परंपरा, उत्कृष्ट शैक्षिक मूल्यों तथा विद्यार्थियों के विकास का सजीव प्रतिबिंब रहा।
कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता नंदा जी के कुशल मार्गदर्शन एवं दूरदर्शी नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्राथमिक एवं माध्यमिक वर्ग की संयोजिकाएँ श्रीमती सीमा भाटिया एवं श्रीमती सुमन शर्मा ने कार्यक्रम का अत्यंत सुचारु एवं सफल संचालन किया। समारोह के माध्यम से विद्यालय की गौरवशाली यात्रा, अनुशासन, संस्कृति, समर्पण एवं उत्कृष्टता को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय को अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की शोभा और भी बढ़ा दी:
श्री अरविंद घई जी – माननीय सचिव, डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंध समिति
श्रीमती रश्मि घई जी – विशिष्ट अतिथि
श्री वनीत धीर जी – माननीय मेयर , नगर निगम, जालंधर
श्रीमती सैशा चोपड़ा जी – मुख्य अतिथि, संपादक (नारी संस्करण), पंजाब केसरी समूह
श्रीमती स्वीन पुरी जी – माननीय प्रबंधक, विद्यालय
श्री अमित गोस्वामी जी एवं श्रीमती वनीता गोस्वामी जी – विशिष्ट अतिथि
अतिथि प्रधानाचार्यगण:
श्री संजीव गुर्जाल जी – प्रधानाचार्य, डी.ए.वी. स्कूल, बिलगा
श्री एस. के. गौतम जी – प्रधानाचार्य, डी.एम.एस. (मेन), जालंधर
सभी गणमान्य अतिथियों का हरित स्वागत किया गया, जो विद्यालय की पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक था।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात डी.ए.वी. गान एवं विद्यालय गीत की मधुर प्रस्तुति ने वातावरण को भक्ति, राष्ट्रप्रेम एवं संस्थागत गौरव से ओत-प्रोत कर दिया।
माननीय प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता नंदा जी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यालय की गौरवशाली विरासत, 31 वर्षों की उत्कृष्ट शैक्षिक यात्रा, मूल्य-आधारित शिक्षा एवं विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और परिश्रम के साथ सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत आकर्षक एवं सुव्यवस्थित रहा। संध्या का मुख्य आकर्षण “प्रार्थना, प्रयास और प्राप्ति” पर आधारित भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें एंजेलिना नामक बालिका की प्रेरणादायी यात्रा को दर्शाया गया। यह नाटक प्रत्येक एल.जे.एन.डी.ए.वी. विद्यार्थी का प्रतीक था, जो मूल्यों, आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास एवं सफलता की ओर अग्रसर होता है।
मनोहर नृत्य प्रस्तुतियाँ, जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विद्यालय की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता डी.ए.वी. न्यूज़ बुलेटिन समारोह की शोभा को और भी बढ़ा गए।
मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, रचनात्मकता, प्रतिभा एवं आत्मविश्वास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या के दूरदर्शी नेतृत्व एवं शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य के सक्षम एवं जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण कर रहा है।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी गणमान्य अतिथियों, माननीय प्रधानाचार्या, आयोजन समिति, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह समारोह अत्यंत सफल रहा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने सभी के हृदय को राष्ट्रप्रेम, गौरव और आनंद से भर दिया।
Tags
General











