Good news: lala jagat narain d.a.v model school jalandhar का field of study and education में शानदार प्रदर्शन, 12th cbse board results की चौकाने वाली झलक..

जालंधर(2/10/2023): जालंधर के लाला जगत नारायण डी ये वी मॉडल स्कूल कबीर नगर का शिक्षा के छेत्र में कोई मुकाबला नहीं कर सकता ऐसा हम लम्बे समय से क्यों कहते आए है आइए एक बार फिर इस स्कूल के छात्र/ छात्रावों की कुछ उपलब्धियों को आपके साथ साँझा करें, बात शुरू करेंगे हाल के दिनों में स्कूल की क्लास 12 के रिजल्ट्स से, स्कूल की एक छात्रा जिनका नाम है नूरपाल कौर सिद्धू जिन्हे कॉमर्स के क्लास 12 के इम्तेहान के परिणाम में 99.4% नंबर मिले हैं, नूरपाल जिला जालंधर और स्कूल दोनों में पहला स्थान पाने में कामयाब रहीं, उन्हें 3 सब्जेक्ट्स में 100 मेसे 100 नंबर मिले हैं ये सब्जेक्ट्स हैं एकाउंटेंसी, बिज़नेस स्टडीज, म्यूजिक, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है जो कोई कोई ही हासिल कर पाता है, इसके इलावा नूरपाल कौर सिद्धू को इकोनॉमिक्स में 100 मेसे 99 नंबर मिले हैं वही उन्हें इंग्लिश में 100 मेसे 98 नंबर मिले हैं

इनके बाद स्कूल के एक अन्य छात्र दीवांषिक को नॉन मेडिकल के छेत्र में कुल 96.8% अंक मिले हैं वो नॉन मेडिकल छेत्र में स्कूल में पहले स्थान पर रहे हैं, उन्हें केमिस्ट्री में 100 मेसे 100 अंक मिले हैं, एक अन्य छात्रा नेहा को कॉमर्स में 95.6% अंक मिले हैं, इसके इलावा नेहा को म्यूजिक में 100 मेसे 100 नंबर भी मिले हैं

रुकिए अभी क्लास 12 के छात्र/ छात्रावों की उपलब्धिया बाकी हैं, इन तीनो के बाद कॉमर्स के छात्र प्रथम गौर का नाम आता हैं उन्हें कॉमर्स में 92% नंबर मिले हैं, इसी क्लास की अंकिता ठाकुर को 89.4% नंबर मिले हैं, इसी क्लास की  कोमल को 89.2% नंबर हासिल हुए हैं, नॉन मेडिकल के छात्र दिवांशु शर्मा को 89% नंबर मिले हैं, कॉमर्स की मुस्कान शर्मा को 88% नंबर मिले हैं, आर्ट्स के छात्र नवप्रीत सिंह 87% नंबर मिले हैं, नॉन मेडिकल की राजवीर कौर को 86.8% नंबर मिले हैं, कॉमर्स के आदित्य शर्मा को 86.8% नंबर मिले हैं नॉन मेडिकल की जानवी को 84.8% अंक मिले हैं कॉमर्स के कृष महाजन को 84.2% नंबर मिले हैं, आर्ट्स के अमनदीप सिंह को 84.2% नंबर मिले हैं

Note: इसी स्टोरी का एक अगला अंक आएगा जिसमे स्कूल की क्लास १० के छात्र/छात्रावों की उपलब्धियों पर रौशनी डाली जाएगी

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form